
चमोली। थराली क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां सेना की कैंटीन में तैनात हवलदार पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी हवलदार रविंद्र कुमार नाथ को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने कैंटीन परिसर में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 74 और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
थराली पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाई गई है, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।
पुलिस प्रशासन ने कहा कि इस तरह के अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

