Monday, December 15, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडवीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय इंटरकॉलेज कबड्डी लीग सम्पन्न

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय इंटरकॉलेज कबड्डी लीग सम्पन्न

तुलाज़ इंस्टीट्यूट बना पुरुष वर्ग का चैम्पियन, पौड़ी की जीबीपीआईईटी ने जीता महिला वर्ग का खिताब

देहरादून, 5 अक्टूबर 2025

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय इंटरकॉलेज कबड्डी लीग (बालक एवं बालिका वर्ग) का सफल आयोजन तुलाज़ इंस्टीट्यूट, देहरादून के तेंदुलकर पवेलियन में किया गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 16 टीमों ने भाग लिया और शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया।

चैम्पियनशिप परिणाम

पुरुष वर्ग का खिताब तुलाज़ इंस्टीट्यूट, देहरादून ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर जीता।

वहीं, महिला वर्ग में जी.बी. पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, पौड़ी (GBPIET Pauri) ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।

व्यक्तिगत प्रदर्शन और चयन

तुलाज़ इंस्टीट्यूट के खिलाड़ी आकाश को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए “सर्वश्रेष्ठ रेडर” (Best Raider) घोषित किया गया।

संस्थान के लिए यह गर्व का क्षण रहा जब तुलाज़ की पुरुष टीम के 5 खिलाड़ियों — आकाश राजपूत, हरीश भट्ट, गुलशन कुमार, ईशान वत्सल और आयुष — का चयन उत्तर क्षेत्र (North Zone) टीम के लिए किया गया।

समापन समारोह

कार्यक्रम के समापन और विजेताओं को सम्मानित करने हेतु उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के सचिव (खेल) विकास चौहान, तुलाज़ इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र तिवारी, और रजिस्ट्रार डॉ. विजय उपाध्याय उपस्थित रहे।

आयोजन का समन्वय तुलाज़ स्पोर्ट्स क्लब “विक्ट्री” के हेड दीपक बहुगुणा और स्पोर्ट्स इंचार्ज दिनेश नेगी ने किया। छात्र समन्वयक अमन सिंह और निखिल कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।

मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल को विकसित करती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!