देहरादून। देहरादून शहर में सार्वजनिक वाहनों जैसे ऑटो और विक्रम द्वारा नियमों के उल्लंघन को लेकर अब परिवहन विभाग ने सख्त कदम उठाया है। विभाग ने ऐसे वाहनों के चालकों के खिलाफ चालान किया और नियम तोड़ने पर उनके लाइसेंस को भी निलंबित किया।
आरटीओ प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि मुख्य शिकायतें विक्रमों के द्वारा निर्धारित मार्गों का पालन न करने, ओवरलोडिंग करने और चालक कक्ष में अधिक सवारियों को बैठाने की मिली थीं। उन्होंने कहा कि ऐसे चालकों के खिलाफ चालान के साथ-साथ उनके लाइसेंस को तीन महीनों के लिए सस्पेंड किया जा रहा है।
डॉ. चमोला ने कहा कि यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। विभाग का यह सख्त रुख स्पष्ट संदेश देता है कि नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ अब कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

