Friday, December 19, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेहरादून में त्यौहारी सीजन में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए...

देहरादून में त्यौहारी सीजन में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने तैयार की विस्तृत कार्ययोजना

देहरादून: आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने जनपद देहरादून में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए व्यापक योजना तैयार की है। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के श्री वी. मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ने आज जनपद स्तर पर व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।

समीक्षा बैठक में मुख्य निर्देश दिए गए कि अवैध अतिक्रमण हटाने, यातायात पुलिस एवं सी.पी.यू. इंटरसेप्टर के कर्मियों का भली-भांति प्रशिक्षण और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अधिकारी/कर्मियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही जाम की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

त्यौहारी सीजन के लिए तैयार किए गए रुट एवं पार्किंग प्लान के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को विशेष पार्किंग स्थलों पर रूट किया जाएगा।

मुख्य पार्किंग स्थल:

  • काबुल हाउस, नियर सर्वे चौक
  • जनपथ कॉम्प्लैक्स, बिंदाल
  • रैंजर्स ग्राउंड, नियर बुद्धा चौक
  • MDDA कॉम्प्लैक्स, घण्टाघर
  • मल्टीस्टोरेज पार्किंग, कनक चौक
  • मंगला देवी इंटर कॉलेज परिसर
  • CNI स्कूल, नियर पल्टन बाजार
  • पुराना बस अड्डा, नियर द्रोण होटल

नो-एंट्री और डायवर्जन प्लान:
पलटन बाजार क्षेत्र में लोडिंग वाहनों के लिए प्रवेश प्रातः 10:00 बजे से 21:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। अत्यधिक यातायात दबाव की स्थिति में सर्वे चौक, घण्टाघर, धर्मपुर चौक और अन्य मुख्य मार्गों से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

सिटी बस और विक्रम/मैजिक वाहनों के लिए विशेष ट्रैफिक योजना:
राजपुर रोड, रायपुर रोड, रिस्पना और तहसील चौक से आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित Drop/Pick-up पॉइंट बनाए गए हैं। सिटी बसों के लिए भी नया Drop/Pick-up पॉइंट तैयार किए गए हैं।

सुरक्षा और निगरानी:
यातायात को सुचारू रखने के लिए 29 ANPR कैमरे, 105 RLVD और 9 SVDS कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी। 10 ट्रैफिक मोबाइल टीमों के साथ साथ 10 ट्रैफिक क्रेन भी वाहन नियम उल्लंघन पर तैनात रहेंगे।

जनता के लिए अपील:
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्क करें, निजी वाहनों का प्रयोग केवल आवश्यक होने पर करें, और सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स संचालकों से भी अपेक्षा की गई है कि वे अपनी बेसमेंट पार्किंग आमजन के लिए खुला रखें।

संपर्क और सहयोग:
यातायात व्यवस्था में सहयोग करने के इच्छुक नागरिक 1-+917579278154 और 2-+918958998827 पर संपर्क कर सकते हैं।

मीडिया सेल, पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड ने सभी को सुरक्षित और व्यवस्थित त्यौहारी यातायात का पालन करने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!