Friday, December 19, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडवीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय इंटरकॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय इंटरकॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न

देहरादून, 14 अक्टूबर 2025

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (वीएमएसबी यूटीयू) इंटरकॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन तुलाज़ इंस्टीट्यूट, देहरादून के डॉ. जी.जी. गर्ग स्टेडियम में किया गया। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 10 टीमों ने भाग लिया।

दो दिवसीय इस रोमांचक टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल और अनुशासन का परिचय दिया। फाइनल मुकाबले में तुलाज़ इंस्टीट्यूट, देहरादून ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीएचडीसी, टिहरी को 2-0 के अंतर से पराजित कर वीएमएसबी यूटीयू चैम्पियनशिप अपने नाम की।

व्यक्तिगत खिताब:
तुलाज़ के खिलाड़ी ग्यामर नेरा (Gyamer Nera) ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल दागते हुए “टॉप स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब जीता, जबकि प्रणव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “बेस्ट गोलकीपर” घोषित किया गया।

पुरस्कार वितरण और आयोजन:
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु तुलाज़ इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ. विजय उपाध्याय, एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ. निशांत सक्सेना उपस्थित रहे और विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।

इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन तुलाज़ स्पोर्ट्स क्लब “विक्ट्री” के हेड दीपक बहुगुणा और स्पोर्ट्स इंचार्ज दिनेश नेगी के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में छात्र समन्वयक अमन सिंह एवं निखिल कुमार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ न केवल युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देती हैं, बल्कि टीमवर्क और अनुशासन की भावना भी सिखाती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!