डोईवाला के भानियावाला क्षेत्र स्थित गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के कार्यालय में सुबह अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कार्यालय का सारा सामान जल गया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
डोईवाला के भानियावाला में स्कूल में आग से मचा हड़कंप
डोईवाला। भानियावाला क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के कार्यालय में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सुबह करीब पांच बजे कार्यालय से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, सभासद ईश्वर रौथान, पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार्यालय का पूरा सामान जलकर राख हो चुका था।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। राहत की बात यह रही कि घटना के समय स्कूल में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

