देहरादून।
आज सुबह का नज़ारा कुछ अलग था — जब देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल किसान की भूमिका में नज़र आए। तहसील देहरादून के ग्राम आर्केडियाग्रांट में आयोजित धान फसल कटाई प्रयोग के निरीक्षण के दौरान डीएम सविन बंसल ने खेतों में पहुंचकर स्वयं दरांती उठाई और कृषकों संग धान की कटाई की।
जिलाधिकारी ने इस दौरान किसानों से बातचीत करते हुए फसल उत्पादन, कटाई तकनीक, और मौसम के प्रभाव पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कृषक देश की रीढ़ हैं, और प्रशासन का दायित्व है कि उन्हें हर स्तर पर सहयोग मिले।
डीएम सविन बंसल ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रयोग, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने, तथा जलवायु आधारित खेती को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
फसल कटाई प्रयोग के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कृषकों के लिए प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहयोग नियमित रूप से उपलब्ध कराएं ताकि उत्पादन और गुणवत्ता दोनों में सुधार हो सके।

