
जम्मू कश्मीर / देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 वें ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर चैंपियनशिप 2025 में 8 पदक उत्तराखंड की झोली में डाले हैं । जम्मू कश्मीर की राजधानी में 7 अक्टूबर से चली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड पुलिस के खिलाड़ियों ने पंचक स्लॉट में 3,कराटे और ताइक्वांडो में 1-1 जबकि वुशू में 3 पदक उत्तराखंड के नाम किए । इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस समेत 30 राज्यों की पुलिस टीमों के साथ ही अर्धसैनिक बलों ने भी हिस्सा लिया था । पदक विजेता खिलाड़ियों के देहरादून आगमन पर पुलिस के प्रदेश मुखिया डीजीपी दीपम सेठ ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर भविष्य की प्रत्योगिताओं के लिए शुभकामाएँ दी ।
उत्तराखंड पुलिस के लिए 🏅 पदक विजेता:
पंचक स्लाट: 🥇 अभिषेक वर्मा, 🥇 गायत्री नेगी | 🥉 ईशू भारती
कराटे: 🥉 मोहित कापड़ी
ताईक्वान्डो: 🥇 नितेश सिंह
वूशू: 🥈 लविश कुमार | 🥉 शुभम चौधरी, 🥉 सागर
कुल मिलाकर: 3 स्वर्ण 🥇, 1 रजत 🥈, 4 कांस्य 🥉 = 8 पदक

