देहरादून। उत्तराखंड राज्य अपने गठन के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है और इस अवसर पर रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत विधानसभा में विशेष दो दिवसीय सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशेष रूप से शामिल होंगी और राज्य की जनता को संबोधित करेंगी।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में राजधानी देहरादून स्थित विधानसभा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ने की। बैठक में प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लेकर तैयारियों की समीक्षा की और फीडबैक प्रस्तुत किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है कि राष्ट्रपति स्वयं विशेष सत्र में भाग लेने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि तीन और चार नवंबर को होने वाले इस सत्र में राज्य की अब तक की उपलब्धियों पर चर्चा होगी तथा यह भी विमर्श होगा कि उत्तराखंड “विकसित भारत” के निर्माण में आगे कैसे योगदान दे सकता है।
वहीं, मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति का यह विशेष दौरा देहरादून और नैनीताल दोनों स्थानों तक रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को तैयारी को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं और सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

