Wednesday, December 17, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडएसएसपी देहरादून ने आईएमए कैडेट्स को दी साइबर सुरक्षा व आंतरिक समन्वय...

एसएसपी देहरादून ने आईएमए कैडेट्स को दी साइबर सुरक्षा व आंतरिक समन्वय की जानकारी

देहरादून, 10 नवम्बर 2025 —
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के प्रशिक्षणाधीन कैडेट्स ने सोमवार को देहरादून पुलिस कार्यालय का भ्रमण किया। इस अवसर पर कैडेट्स ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून से शिष्टाचार भेंट कर पुलिस व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा और साइबर अपराधों से जुड़ी कार्यप्रणालियों की जानकारी प्राप्त की।

एसएसपी देहरादून ने उपस्थित 205 प्रशिक्षणाधीन कैडेट्स को संबोधित करते हुए आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर सेना और पुलिस के बीच आपसी समन्वय (Coordination) के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि किसी भी आपातकालीन या आकस्मिक स्थिति में सेना और पुलिस का एकजुट होकर कार्य करना राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूती का प्रतीक है।

इसके साथ ही एसएसपी ने वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति कैडेट्स को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि कैसे साइबर अपराधी अब नये-नये तरीकों से विशेषकर सैन्य कर्मियों को निशाना बना रहे हैं। एसएसपी ने इनसे बचाव के उपायों और आवश्यक सावधानियों की जानकारी देकर सभी को जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया और समझाया कि यह व्यवस्था किसी भी आपात स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त करने का सबसे विश्वसनीय माध्यम है।

कैडेट्स ने भ्रमण के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से देखा और पुलिस अधिकारियों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की तकनीकी व प्रशासनिक जानकारी प्राप्त की।

इस इंटरैक्शन का उद्देश्य सेना और पुलिस के बीच बेहतर आंतरिक सुरक्षा समन्वय स्थापित करना तथा युवा सैन्य अधिकारियों को साइबर सुरक्षा और आधुनिक अपराध नियंत्रण के प्रति जागरूक करना रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!