15 नवंबर 2025
हाल ही में दिल्ली में हुए कार विस्फोट की घटना के बाद उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में देहरादून पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी संदर्भ में एसएसपी देहरादून ने शनिवार को नगर क्षेत्र में स्थित पुरानी कार और बाइकों को रेंट एवं विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने सभी दुकानदारों के रिकॉर्ड, रजिस्टर और वाहन रेंट/विक्रय से जुड़े दस्तावेजों की विस्तृत जांच की। साथ ही, उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित किया कि वाहन बेचते या किराए पर देते समय खरीदार के सभी दस्तावेजों और मोबाइल नंबरों की वेरीफिकेशन अनिवार्य होगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे से वाहन खरीद-फरोख्त में अधिकांश लेन-देन बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा, ताकि खरीदार की बैंक जानकारी भी सत्यापित हो सके और पूरी प्रक्रिया अधिक सुरक्षित बन सके।
एसएसपी देहरादून ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुरानी कार/बाइक के विक्रय या रेंट प्रतिष्ठानों के लिए एक विस्तृत SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार की जाए। इस SOP के अनुसार दुकानदार खरीदार से एक निर्धारित फार्म भरवाएंगे, जिसमें पहचान से जुड़े सभी वैध दस्तावेज और संपर्क विवरण शामिल होंगे। इन सभी दस्तावेजों की वेरीफिकेशन की पूर्ण जिम्मेदारी प्रतिष्ठान संचालक पर होगी।
इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि यदि कोई प्रतिष्ठान इन नियमों की अनदेखी करता है, तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली घटना के बाद देहरादून पुलिस पूरे जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान भी चला रही है।

