
देहरादून। पहाड़ के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के मामलों में देहरादून पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दून ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि “युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
एसएसपी के निर्देश पर विदेशी नौकरी ठगी के 10 अलग-अलग मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जांच में सामने आया कि विभिन्न आरोपियों ने 19 युवाओं से कुल 48 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है।
ठगी के प्रमुख मामले
- नितिन पोखरियाल मामला:
‘अरुण प्लेसमेंट सर्विस’ ने इटली में नौकरी का झांसा देकर फर्जी जॉब ऑफर लेटर और वीजा दिखाते हुए 3.04 लाख रुपये ठगे। - जितेन्द्र व विक्रम रौतेला मामला:
आरोपी आशीष रतूड़ी ने दोनों को पोलैंड भेजने के नाम पर प्रत्येक से 3.80 लाख रुपये वसूलकर फर्जी वर्क परमिट दिए। - ऋचा वर्मा मामला:
‘अपग्रेड कंपनी’ ने जर्मनी में पढ़ाई के लिए भेजने का दावा किया और 5.15 लाख रुपये हड़पे। - नलिन मुलानी मामला:
आरोपी विक्रम गुंसाई ने DIHM छात्रों से फर्जी वीजा दिखाकर 19.19 लाख रुपये ऐंठे। - राजेंद्र सिंह और अनिल सिंह मामला:
अर्शिका खान व आशिष रतूड़ी ने सऊदी अरब भेजकर नौकरी न देने के साथ शारीरिक उत्पीड़न कर धोखाधड़ी की। - रणधीर सिंह नेगी व अन्य:
जय किशन नौटियाल ने न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर रणधीर सिंह नेगी से 1.60 लाख रुपये सहित अन्य युवाओं से राशि ली। - धर्मवीर भंडारी मामला:
कैप्टन अनिल ने दुबई में नौकरी का लालच देकर 52 हजार रुपये की ठगी की। - मौ० शान मामला:
मो० बिलाल सिद्दीकी ने विदेश भेजने के नाम पर 1.40 लाख रुपये ठगे। - धन सिंह थापा व अन्य:
चित्रा प्रसाद व गुडविन सिंह ने चार युवाओं से 9.61 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।
पुलिस जांच और कार्रवाई
फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट ने सभी शिकायतों की विस्तृत जांच की और पाया कि आरोपियों ने फर्जी वीजा, जॉब ऑफर लेटर और वर्क परमिट दिखाकर युवाओं से मोटी रकम वसूली।
एसएसपी ने तत्परता दिखाते हुए सभी 10 मामलों में अभियोग दर्ज करने के निर्देश दिए।
एसएसपी की युवाओं से महत्वपूर्ण अपील
- हमेशा अधिकृत एजेंसी/फर्म से ही संपर्क करें।
इसकी जांच भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर की जा सकती है। - एजेंसी द्वारा दिए गए जॉब लेटर व दस्तावेज संस्थान से स्वयं वेरीफाई करें।
- वीजा व टिकट को मेल या अन्य माध्यम से सत्यापित किए बिना कोई भुगतान न करें।
- MEA के Emigrate Portal पर जाकर Recruiting Agent की जानकारी जरूर जांचें।

