
देहरादून, 15 दिसंबर 2025:
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई), उत्तराखंड चैप्टर ने आज अपने नेतृत्व में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। देहरादून के होटल हयात सेंट्रिक में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान विनीत कुमार गुप्ता को पीएचडीसीसीआई उत्तराखंड चैप्टर का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया। अपने नए पदभार के साथ ही उन्होंने राज्य के सबसे बड़े व्यापारिक आयोजनों में से एक—उत्तराखंड इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (यूकाइटेक्स 2025)—की घोषणा भी की।
इस अवसर पर उनके साथ संस्था के को-चेयरमैन अमित खनेजा और रेजिडेंट डायरेक्टर रितेश सिंह भी मौजूद रहे।
परेड ग्राउंड में सजेगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला विनीत कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि यूकाइटेक्स 2025 का आयोजन 19 से 23 दिसंबर 2025 तक देहरादून के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल को परेड ग्राउंड में स्थानांतरित करना एक रणनीतिक निर्णय है। शहर के मध्य में होने के कारण यहाँ आम जनता की भागीदारी बढ़ेगी और मेले का विस्तार व्यापक रूप से हो सकेगा।
प्रमुख कॉर्पोरेट और सरकारी संस्थानों का समर्थन इस मेगा एक्सपो को सफल बनाने के लिए कई सरकारी विभागों और निजी क्षेत्र के दिग्गजों ने हाथ मिलाया है। आयोजन में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बीएनआई (BNI), भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), नेशनल जूट बोर्ड और उत्तराखंड बांस एवं फाइबर विकास बोर्ड जैसे संस्थान सहयोगी की भूमिका में हैं।
इसके अलावा, जीबी ग्रुप, पतंजलि, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (SRHU), गोल्डी ग्रुप, एवरेस्ट मसाला और रोसा हर्बल केयर जैसे प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट ब्रांड्स भी साझेदार के रूप में शामिल हैं।
उत्तराखंड की आर्थिक क्षमता का होगा प्रदर्शन चेयरमैन विनीत कुमार गुप्ता ने अपने विज़न को साझा करते हुए कहा कि यूकाइटेक्स 2025 केवल एक मेला नहीं, बल्कि उत्तराखंड की आर्थिक शक्ति को प्रदर्शित करने का एक मंच है। इस एक्सपो के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं:
MSME को बढ़ावा: लघु और मध्यम उद्योगों को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था से जोड़ना।
ODOP और वोकल फॉर लोकल: ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) और स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाना।
वैश्विक मंच: राज्य के उद्योगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाना।
निवेश और पर्यटन: उत्तराखंड को निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाना और पर्यटन को बढ़ावा देना।
मेले में कृषि, आयुष, वेलनेस, फार्मास्यूटिकल्स, टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर्स की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यहाँ B2B (बिज़नेस टू बिज़नेस) और B2C (बिज़नेस टू कस्टमर) संवाद के भी भरपूर अवसर होंगे।
उद्यमियों के लिए नया अवसर को-चेयरमैन अमित खनेजा ने कहा कि यह आयोजन स्थानीय उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए अपने व्यापार को फैलाने का एक सुनहरा मौका होगा। वहीं, रेजिडेंट डायरेक्टर रितेश सिंह ने आश्वस्त किया कि पीएचडीसीसीआई प्रशासन और उद्योग भागीदारों के साथ मिलकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
पीएचडीसीसीआई ने प्रदेश के सभी व्यापारियों, निवेशकों और आम जनता से अपील की है कि वे 19 दिसंबर से शुरू होने वाले इस मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

