देहरादून।
अंकित भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी के नाम उजागर करने की मांग को लेकर उत्तराखंड महिला कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता सोमवार को देहरादून स्थित यमुना कॉलोनी पहुंचीं, जहां उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण के आवास का घेराव किया।
प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर अंकित भंडारी हत्याकांड में प्रभावशाली लोगों को बचाने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक इस मामले में शामिल वीआईपी का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाता और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
घेराव के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित रखते हुए प्रदर्शनकारियों पर नजर बनाए रखी।
महिला कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अंकित भंडारी हत्याकांड केवल एक हत्या नहीं, बल्कि न्याय व्यवस्था की परीक्षा है और भाजपा सरकार इस परीक्षा में पूरी तरह विफल साबित हुई है।

