देहरादून।
त्रिपुरा निवासी 24 वर्षीय युवक और देहरादून में एमबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी यज्ञ अवस्थी अब भी फरार चल रहा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के नेपाल भाग जाने की सूचना के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को नेपाल भेजा गया है, हालांकि अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है।
जानकारी के अनुसार, एंजेल चकमा पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही।
मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी को लेकर एसएसपी देहरादून ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि घटना 9 दिसंबर को हुई थी, लेकिन पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित तहरीर 10 दिसंबर की रात 8:30 बजे दी गई। तहरीर मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।
जाति सूचक शब्दों के प्रयोग को लेकर उठ रहे सवालों पर एसएसपी ने कहा कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी गुट आपस में ही टिप्पणी कर रहे थे, लेकिन पीड़ित युवकों को यह गलतफहमी हो गई कि टिप्पणी उन पर की गई है। इसी गलतफहमी के चलते विवाद बढ़ता चला गया और बाद में यह हिंसक रूप ले बैठा।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को प्राथमिकता बताते हुए पुलिस ने उस पर घोषित इनामी राशि को 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।


