देहरादून।
नववर्ष 2025 के अवसर पर देहरादून और मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक प्लान जारी किया है। देहरादून पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस नोट संख्या 4478 के अनुसार यह ट्रैफिक प्लान 30 और 31 दिसंबर 2025 को प्रभावी रहेगा।
पुलिस के अनुसार दिल्ली, रुड़की और सहारनपुर से मसूरी जाने वाले पर्यटकों को मोहण्ड–आशारोड़ी–आईएसबीटी–राजपुर मार्ग से भेजा जाएगा। वहीं हरिद्वार और ऋषिकेश से आने वाले वाहनों के लिए अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। शहर में यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में वैकल्पिक प्लान भी लागू किया जाएगा।
मसूरी में पार्किंग व्यवस्था
नववर्ष के दौरान मसूरी क्षेत्र में कुल लगभग 3,000 से अधिक वाहनों की पार्किंग क्षमता उपलब्ध कराई गई है। पिक्चर पैलेस, लंढौर रोड, किंग क्रेग, कैंप्टी टैक्सी स्टैंड, टाउन हॉल और होटल पार्किंग सहित कई स्थानों पर पार्किंग की सुविधा रहेगी।
पुलिस के अनुसार, पार्किंग क्षमता का 70 प्रतिशत उपयोग होने पर प्लान-B लागू किया जाएगा, जिसके तहत पर्यटकों के वाहन किंग क्रेग पार्किंग में खड़े कराकर उन्हें शटल या लोकल टैक्सी के माध्यम से गंतव्य तक भेजा जाएगा। पार्किंग फुल होने की स्थिति में प्लान-C के तहत गज्जी बैंड से शटल सेवा चलाई जाएगी।
देहरादून शहर में ट्रैफिक डायवर्जन
राजपुर रोड, पैसिफिक मॉल, घंटाघर, दिलाराम चौक और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। शहर के विभिन्न स्थानों पर मल्टीलेवल और ग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
ड्रंकन ड्राइविंग पर जीरो टॉलरेंस
नववर्ष के जश्न के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग, रैश ड्राइविंग और खतरनाक स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मसूरी डायवर्जन, आशारोड़ी, कुठालगेट, घंटाघर, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, जोगीवाला चौक सहित 22 प्रमुख स्थानों पर इंटरसेप्टर और चेकिंग टीमें तैनात की गई हैं।
पुलिस की अपील
देहरादून पुलिस ने आम नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे नववर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं, यातायात नियमों का पालन करें और रैश ड्राइविंग से बचें। नियमों के उल्लंघन पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

