Thursday, January 1, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडपीपलकोटी टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना में बड़ा हादसा, टनल के भीतर दो...

पीपलकोटी टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना में बड़ा हादसा, टनल के भीतर दो लोको ट्रेनों की टक्कर से 60 मजदूर घायल

चमोली –

जनपद चमोली के पीपलकोटी क्षेत्र में निर्माणाधीन टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की टीवीएम (टनल बोरिंग मशीन) साइट पर मंगलवार को शिफ्ट चेंज के दौरान एक गंभीर हादसा हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे बड़ी संख्या में मजदूर घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार तत्काल जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे। उन्होंने वहां भर्ती घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर एवं त्वरित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना के समय टनल के भीतर लगभग 100 मजदूर मौजूद थे, जिनमें से करीब 60 मजदूर घायल हुए हैं। इनमें से 42 घायल मजदूरों का उपचार जिला अस्पताल गोपेश्वर में किया जा रहा है, जबकि 17 मजदूरों को विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में भर्ती कराया गया है। शेष मजदूरों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

प्रशासन के अनुसार, सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है और किसी भी मजदूर की हालत गंभीर नहीं बताई गई है। घटना की जांच की जा रही है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा के निर्देश भी दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!