Saturday, January 31, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्ड पुलिस का 2026 रोडमैप तय: डीजीपी दीपम सेठ की अध्यक्षता में...

उत्तराखण्ड पुलिस का 2026 रोडमैप तय: डीजीपी दीपम सेठ की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

देहरादून।
उत्तराखण्ड पुलिस के वर्ष 2026 के लिए कार्ययोजना एवं प्राथमिकताओं को लेकर पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री दीपम सेठ की अध्यक्षता में सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य की आंतरिक सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, ड्रग्स-फ्री देवभूमि मिशन, पुलिस कल्याण और प्रशासनिक सुधारों पर गहन मंथन किया गया।

डीजीपी श्री दीपम सेठ ने कहा कि बदलती सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीकी रूप से सशक्त, संवेदनशील और समयबद्ध निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने सभी शाखाओं की कार्यप्रणाली में दक्षता, पारदर्शिता और त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

साइबर सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा को प्राथमिकता

एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस-2025 के दौरान माननीय केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में राज्य में साइबर सर्विलांस और साइबर इंटेलिजेंस को और अधिक मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया। साइबर अपराधों की त्वरित शिकायत निस्तारण हेतु 1930 हेल्पलाइन को 112 इमरजेंसी सिस्टम से प्रभावी रूप से जोड़ने के निर्देश भी दिए गए।

ATS, ANTF और ट्रैफिक निदेशालय का पुनर्गठन

बैठक में ATS, ANTF और ट्रैफिक निदेशालय के पुनर्गठन पर विशेष चर्चा हुई। डीजीपी ने ATS की संरचना में एकरूपता लाने तथा माननीय मुख्यमंत्री के ड्रग्स-फ्री उत्तराखण्ड के विज़न को साकार करने के लिए ANTF को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

ई-ऑफिस और समयबद्ध निर्णय प्रक्रिया पर जोर

प्रशासनिक कार्यों में अनावश्यक विलंब को समाप्त करने के लिए ई-ऑफिस/ई-फाइल प्रणाली के माध्यम से ही फाइल मूवमेंट सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। डीजीपी ने माननीय मुख्यमंत्री के विज़न “सरलीकरण, समाधान और निस्तारण” को अपनाते हुए सभी लंबित पत्रावलियों और प्रस्तावों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

पुलिस कल्याण, पदोन्नति और प्रशिक्षण

पुलिस कर्मियों के कल्याण, पदोन्नति, पदक एवं अन्य पुरस्कारों के लिए समय पर ACR भरने के निर्देश दिए गए। साथ ही पीटीसी नरेंद्रनगर में प्रस्तावित Centre of Excellence के लिए शासन स्तर पर प्रभावी पैरवी कर शीघ्र निर्णय लेने पर बल दिया गया।

उत्तराखण्ड पुलिस गीत के प्रचार-प्रसार के निर्देश

डीजीपी श्री दीपम सेठ ने उत्तराखण्ड पुलिस गीत को बल के मनोबल और राज्य भावना को सुदृढ़ करने का सशक्त माध्यम बताते हुए इसे सभी प्रमुख पुलिस आयोजनों, परेड, दीक्षांत समारोह, स्थापना दिवस एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से बजाए जाने के निर्देश दिए।

वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था श्री वी. मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन श्री ए.पी. अंशुमान सहित विभिन्न रेंज और निदेशालयों के पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक एवं पुलिस मुख्यालय के समस्त अनुभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!