देहरादून।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। सीएम धामी ने कहा कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील था और जैसे ही घटना की जानकारी सरकार को मिली, तुरंत गंभीरता से संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने तत्काल विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया, आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया गया और विज्ञापन जारी कर आम जनता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने की अपील की गई। सीएम धामी ने कहा कि सरकार की मजबूत पैरवी के कारण ही आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
वहीं उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर के ऑडियो वायरल होने के मामले पर भी मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले का भी संज्ञान लिया है और ऑडियो की सत्यता की जांच कराई जाएगी। सरकार हर प्रकार की जांच के लिए पूरी तरह तैयार है।
मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस संवेदनशील मामले पर देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बजाय दिल्ली में प्रेस वार्ता कर रही है, जो यह दर्शाता है कि विपक्ष इस मुद्दे पर केवल राजनीति कर रहा है।
सीएम ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य केवल और केवल न्याय दिलाना है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

