पौड़ी गढ़वाल।
उत्तराखंड सरकार ने स्वर्गीय अंकिता भंडारी की स्मृति में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी का नाम परिवर्तित कर ‘स्व. अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी’ कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इस संबंध में तत्काल शासनादेश जारी कर दिया गया है।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा गुरुवार को इस आशय का कार्यालय ज्ञाप जारी किया गया। शासनादेश जारी होते ही कॉलेज के नाम परिवर्तन की प्रक्रिया प्रभावी मानी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्व. अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और अंकिता को न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने अंकिता भंडारी के माता-पिता द्वारा रखी गई मांगों पर विधि-सम्मत, निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। नर्सिंग कॉलेज का नाम परिवर्तन इसी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का प्रतीक माना जा रहा है।

