Saturday, January 31, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडICJS 2.0 रैंकिंग में उत्तराखण्ड पुलिस देश में अव्वल, प्रयागराज महाकुंभ-2025 में...

ICJS 2.0 रैंकिंग में उत्तराखण्ड पुलिस देश में अव्वल, प्रयागराज महाकुंभ-2025 में SDRF को मिला सम्मान

देहरादून।
उत्तराखण्ड पुलिस ने डिजिटल पुलिसिंग और न्याय प्रणाली के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी CCTNS/ICJS प्रगति डैशबोर्ड की मासिक रैंकिंग में उत्तराखण्ड पुलिस ने ICJS 2.0 के अंतर्गत देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की जानकारी पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं मुख्य प्रवक्ता श्री सुनील कुमार मीणा ने मीडिया को दी। प्रेस वार्ता सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

ICJS 2.0 में उत्तराखण्ड को 93.46 अंक

श्री मीणा ने बताया कि वर्तमान ICJS 2.0 रैंकिंग में उत्तराखण्ड को 93.46 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इस सूची में हरियाणा (93.41%) दूसरे और असम (93.16%) तीसरे स्थान पर रहा।
उन्होंने कहा कि यह सफलता उत्तराखण्ड पुलिस की तकनीकी दक्षता, जिलों के समन्वित प्रयास और सतत मॉनिटरिंग का परिणाम है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2026 तक ICJS 2.0 को पूर्ण रूप से लागू करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके अंतर्गत पुलिस, न्यायालय, अभियोजन, जेल, फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट डेटाबेस को एक साझा डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है। उत्तराखण्ड ने इस दिशा में अधिकांश मॉड्यूल्स का समय से पहले सफल एकीकरण कर लिया है।

ICJS 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन से केस डायरी, चार्जशीट, डिजिटल साक्ष्य और न्यायिक प्रक्रियाएँ अब एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो रही हैं, जिससे जांच प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, समयबद्ध और साक्ष्य-आधारित बन रही है।


प्रयागराज महाकुंभ-2025 में SDRF की सराहनीय भूमिका

प्रेस वार्ता के दौरान प्रयागराज महाकुंभ-2025 में उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की भूमिका की भी सराहना की गई। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष अनुरोध पर उत्तराखण्ड SDRF की एक कंपनी को महाकुंभ ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था।

112 सदस्यीय SDRF दल ने दिनांक 24 जनवरी से 27 फरवरी तक संगम नोज सहित अति संवेदनशील क्षेत्रों में वाटर रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार, लापता श्रद्धालुओं की सहायता एवं आपातकालीन सेवाओं में अनुकरणीय कार्य किया।

इस उत्कृष्ट सेवा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा SDRF उत्तराखण्ड के अधिकारियों और जवानों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पुलिस महानिरीक्षक श्री सुनील कुमार मीणा द्वारा प्रदान किया गया।


डीजीपी ने दी बधाई

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड श्री दीपम सेठ ने ICJS टीम सहित सम्पूर्ण उत्तराखण्ड पुलिस बल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ICJS 2.0 के उन्नत मॉड्यूल्स—e-Sakshya, e-Summons, Nyaya Shruti—के व्यापक उपयोग से राज्य की डिजिटल न्याय प्रणाली और अधिक मजबूत होगी।

साथ ही उन्होंने महाकुंभ-2025 में SDRF द्वारा प्रदर्शित अनुशासन, तत्परता और पेशेवर प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ कार्य करने की शुभकामनाएँ दीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!