
अल्मोड़ा | शहर के ऐतिहासिक जीआईसी मैदान में शुक्रवार को ‘स्व. रोहित वाणी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2026’ का भव्य शुभारंभ हुआ। विक्टोरिया गोल्डन परिवार अल्मोड़ा और धर्म जागरण समन्वय मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता पिछले कई वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है।
उद्घाटन मैच में कलेक्ट्रेट-9 की जीत टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। यह मैच कलेक्ट्रेट-9 और मुनस्यारी बॉयज के बीच खेला गया, जिसमें कलेक्ट्रेट-9 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुनस्यारी बॉयज को 20 रनों से शिकस्त दी। मैच में बेहतरीन खेल दिखाने वाले हरीश को ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।
दीप प्रज्वलन और श्रद्धांजलि इससे पूर्व, प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर और स्व. रोहित वाणी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने स्व. रोहित वाणी के नाना राम सिंह गैड़ा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। आयोजक मंडल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और शॉल भेंट कर किया गया।
पुरस्कार राशि आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी के साथ 21,000 रुपये और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
ये रहे उपस्थित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला, महानगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, व्यापार मंडल जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, प्रांत संस्कृति प्रमुख (धर्म जागरण समन्वय) अरविंद चंद्र जोशी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा और संपर्क प्रमुख सुनील कुमार यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इसके अलावा हरीश कनवाल, सुरेन्द्र मेहरा, देवेंद्र भट्ट, अर्जुन सिंह बिष्ट, बलवंत राणा, मंगल रावत, प्रतेश पांडे, महेश बिष्ट, अमर बिष्ट, विपिन बिष्ट, गिरीश पांडे, नितिन गुप्ता और शुभम रौतेला ने कार्यक्रम में शिरकत की।
मैदान में दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों का भारी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर मनोज सिंह पवार, आशु गोस्वामी, गिरीश नाथ गोस्वामी, मनीषा गैड़ा, सूरज वाणी, भगत रावत, कैलाश वाणी, आशीष भारती, ललित सतवाल, वीरेंद्र आर्या, रोहन कुमार, नीरज डंगवाल, जगदीश तिवारी, इंदर गोस्वामी, कमल मेहता, गौरव आर्या, दीप चंद्र जोशी, लोकेश तिवारी, हिमांशु चौहान, हिमांशु नगरकोटी, महेंद्र बम, पारस बम, राहुल कनवाल, जमन सिंह परगाई, आशु जोशी, प्रदीप मेहता, ललित कनवाल, उज्जवल जोशी, त्रिलोक रौतेला, संकेत सुपयाल, सौरव मेर और रोहित जॉनी सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

