देहरादून:
उत्तराखंड में अतिक्रमण की गई सरकारी एवं सार्वजनिक भूमि पर बने अवैध निर्माणों के खिलाफ धामी सरकार का सख्त अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में बीते दिन देहरादून के व्यस्ततम क्षेत्र घंटाघर के समीप स्थित एक अवैध मजार पर प्रशासन का बुलडोजर चला और उसे ध्वस्त कर दिया गया।
इस कार्रवाई को जिला प्रशासन, पुलिस बल और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के अधिकारियों की मौजूदगी में अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य की मूल संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण के लिए सरकार पूरी तरह संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 10 हजार एकड़ से अधिक अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है, जबकि करीब 600 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य में ऐसे लोग भी हैं जो अपनी पहचान छुपाकर सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। ऐसे मामलों को लेकर सरकार द्वारा व्यापक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ परिवार रजिस्टर का भी सत्यापन किया जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सत्यापन प्रक्रिया में जो भी व्यक्ति अवैध रूप से लाभ लेते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

