काशीपुर।
जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में पुलिस लापरवाही के एक गंभीर मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। कोतवाली आईटीआई से जुड़े मृतक सुखवंत सिंह पुत्र तेजा सिंह, निवासी ग्राम पैगा, के प्रकरण में पुलिस की उदासीनता और घोर लापरवाही सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP मणिकांत मिश्रा ने थानाध्यक्ष कोतवाली आईटीआई उपनिरीक्षक कुंदन सिंह रौतेला एवं उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित/प्रचलित की गई है।
इसके साथ ही चौकी पैगा, कोतवाली आईटीआई में तैनात पूरे स्टाफ पर भी गाज गिरी है। चौकी प्रभारी सहित कुल 10 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों की सूची—
- उपनिरीक्षक / चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार
- अपर उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह
- आरक्षी 327 ना0पु0 भूपेन्द्र सिंह
- आरक्षी 690 ना0पु0 दिनेश तिवारी
- मुख्य आरक्षी 154 ना0पु0 शेखर बनकोटी
- आरक्षी 501 ना0पु0 सुरेश चन्द्र
- आरक्षी 392 ना0पु0 योगेश चौधरी
- आरक्षी 60 ना0पु0 राजेन्द्र गिरी
- आरक्षी 298 ना0पु0 दीपक प्रसाद
- आरक्षी 159 ना0पु0 संजय कुमार
SSP मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कर्तव्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और जनता से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता व जवाबदेही सर्वोपरि है।

