देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने पुलिस कार्यालय में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की। इस गोष्ठी में वर्ष 2025 के दौरान घटित अपराधों और उनके अनावरण की सर्किलवार गहन समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान एसएसपी ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध 107 बीएनएसएस के तहत उनकी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की कुर्की–जब्ती की कार्रवाई को और अधिक प्रभावी व तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपराध गोष्ठी में नकबजनी, चेन स्नैचिंग, चोरी, वाहन चोरी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट के अंतर्गत की गई कार्रवाइयों की विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण और प्रभावी विवेचना पर भी जोर दिया गया।
यातायात व्यवस्था को लेकर प्रस्तुत आंकड़ों में बताया गया कि वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में यातायात नियमों के उल्लंघन पर डेढ़ गुना अधिक कार्रवाई की गई है। वहीं ओवरस्पीड के मामलों में करीब 400 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है, जो सख्त प्रवर्तन अभियान का परिणाम मानी जा रही है।
एसएसपी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले थानों की सराहना करते हुए अन्य थानों को भी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर स्तर पर सख्ती जारी रहेगी।

