Saturday, January 31, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेहरादून: विरासत और आधुनिकता का संगम बना 'वेलकमहोटल मधुबन', आईटीसी होटल्स के...

देहरादून: विरासत और आधुनिकता का संगम बना ‘वेलकमहोटल मधुबन’, आईटीसी होटल्स के साथ नई शुरुआत

देहरादून | 14 जनवरी 2026
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को नई मजबूती मिली है। शहर के प्रतिष्ठित ‘होटल मधुबन’ ने अब आईटीसी होटल्स लिमिटेड के प्रीमियम ब्रांड ‘वेलकमहोटल’ के रूप में अपना भव्य शुभारंभ किया है। राजपुर रोड स्थित इस होटल के माध्यम से अब मेहमानों को स्थानीय संस्कृति के साथ विश्वस्तरीय लक्जरी अनुभव प्राप्त होगा।
पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
शुभारंभ के अवसर पर होटल के प्रमोटर और संचालक मन्नू कोचर और हेमंत कोचर ने बताया कि देहरादून जैसे तेजी से बढ़ते शहर में आईटीसी जैसे वैश्विक ब्रांड के साथ जुड़ना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन न केवल क्षेत्र में पर्यटन को नई गति देगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।

आईटीसी होटल्स के जनरल मैनेजर राकेश रमोला ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह होटल आधुनिक सुविधाओं और उत्तराखंड की पारंपरिक आतिथ्य संस्कृति का एक बेहतरीन मिश्रण है। हमारा लक्ष्य हर अतिथि को यादगार अनुभव देना है।
50 साल का गौरवशाली इतिहास
होटल मधुबन का सफर 14 फरवरी 1976 को शुरू हुआ था। इसकी स्थापना एस. पी. कोचर (अध्यक्ष) की दूरदृष्टि का परिणाम थी। उस दौर में जब देहरादून में परिष्कृत आतिथ्य सेवाओं की कमी थी, मधुबन ने नए मानक स्थापित किए थे। भारत के तत्कालीन केंद्रीय पर्यटन मंत्री राज बहादुर ने इसका उद्घाटन इस उम्मीद के साथ किया था कि यह होटल ‘मसूरी का प्रवेश द्वार’ बनेगा, जिसे इस संस्थान ने पिछले पांच दशकों में सच कर दिखाया है।
दिग्गज हस्तियों का रहा है ठिकाना
अपने लंबे सफर में इस होटल ने कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय हस्तियों की मेजबानी की है। इनमें शामिल प्रमुख नाम हैं:

अन्य: स्विमिंग पूल, अत्याधुनिक फिटनेस सेंटर, विशाल बैंक्वेट हॉल और मीटिंग रूम।
यह होटल अपनी टिकाऊ पद्धतियों के लिए भी जाना जाता है और 1996-97 में ‘ग्लोबल ग्रीन होटलियर’ प्रतियोगिता में उपविजेता रह चुका है। आज के इस विशेष अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, उद्योगपति और मीडिया जगत के लोग मौजूद रहे।

फिल्मी जगत: राज कपूर, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन (संदर्भित), रिचर्ड गेरे, शबाना आज़मी, स्टीवन सेगल, जूही चावला, ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और फरहान अख्तर।

खेल जगत: सुनील गावस्कर और सुरेश रैना।

राजनीति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी और एल. के. आडवाणी।
क्या है खास ‘वेलकमहोटल मधुबन’ में?
2026 में अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे करने जा रहा यह होटल अब आईटीसी के ‘जिम्मेदार विलासिता’ (Responsible Luxury) के सिद्धांतों पर काम करेगा। होटल की नई सुविधाओं में शामिल हैं:

कमरे: कुल 73 लक्ज़री कमरे और सुइट्स, जहाँ से मसूरी की पहाड़ियों और शहर का नजारा दिखता है।

खान-पान: मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट और ‘वेलकम कैफे’ की सुविधा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!