देहरादून, 10 अगस्त: जम्मू-कश्मीर से एक बार फिर उत्तराखंड के एक और लाल की शहीद होने की दुखद खबर आई है। उत्तराखंड के चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव का लाल, सूबेदार दीपेंद्र कंडारी भारतीय सेना की 17वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। वह जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए।
शहीद जवान के निधन की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया है। उनका पार्थिव शरीर 11 अगस्त को सुबह 9 बजे देहरादून के शिमला बायपास नयगवान स्थित उनके निवास पर लाया जाएगा। उन्हें सैन्य सम्मान के साथ नयागांव घाट पर अंतिम विदाई दी जाएगी।
दीपेंद्र कंडारी देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों में से एक थे। उनका बलिदान देश के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। उत्तराखंड सहित पूरे देश ने इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
शोक संदेश:
शहीद दीपेंद्र कंडारी के निधन पर उत्तराखंड सरकार और विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवार के हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
#शहीद_दीपेंद्र_कंडारी #उत्तराखंड