देहरादून, 26 अक्टूबर 2024: देहरादून में एक बड़ी कार्रवाई में सतर्कता विभाग ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMJSY) के अपर सहायक अभियंता सुंदर सिंह चौहान को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि चौहान ने PMJSY योजना के तहत बनाई गई सड़क में उनके खेत के कटान का भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
सतर्कता विभाग की टीम ने शिकायतकर्ता को 5000 रुपये की नकदी देकर चौहान के पास भेजा। जैसे ही चौहान ने यह रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल, सतर्कता विभाग की टीम चौहान के आवास की तलाशी ले रही है और उसकी चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है।
निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में आपका सहयोग:
यदि आप किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का शिकार हुए हैं, तो आप सतर्कता विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या WhatsApp हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर संपर्क कर सकते हैं। अपनी शिकायत दर्ज कराकर आप भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे सकते हैं।
#भ्रष्टाचार_के_खिलाफ_लड़ाई #सतर्कता_विभाग #देहरादून