खटीमा (उत्तराखंड)।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में गुणवत्तापरक और आधुनिक शिक्षा व्यवस्था को लागू करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा नवाचारों को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि छात्रों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020” के विजन को साकार करने के लिए उत्तराखंड तेजी से कार्य कर रहा है। पीएम श्री स्कूल मॉडल के जरिए स्कूलों में तकनीकी, डिजिटल और मूल्य आधारित शिक्षा को बल दिया जा रहा है।