
देहरादून: मौसम और आपदा की स्थिति के बाद अब राजधानी का यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। देहरादून-मसूरी मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है, हालांकि इस मार्ग पर भारी और बड़े वाहनों का आवागमन फिलहाल प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस प्रशासन के अनुसार, शहर के कई हिस्सों में अब भी यातायात बाधित है।
- कैंट क्षेत्र में किमाड़ी मार्ग,
- प्रेमनगर क्षेत्र में नन्दा की चौकी के पास पुलिया क्षतिग्रस्त होने से देहरादून-पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग,
- रायपुर क्षेत्र में केशरवाला के पास मुख्य सड़क के बह जाने से मालदेवता से टिहरी जाने वाला मार्ग — फिलहाल अवरुद्ध हैं।
इन मार्गों पर जाने वाले यातायात को पुलिस द्वारा वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि जैसे ही प्रभावित मार्गों की मरम्मत और सफाई पूरी होगी, यातायात संचालन के संबंध में नया अपडेट जारी किया जाएगा।

