
आज पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन नथुवावाला की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। सभी सदस्यो ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य रूप से नथुवावाला में पिछले कई सालों से पानी के बढ़े हुए बिलों के बारे में चर्चा की सभी सदस्यों ने एक सुर में कहा कि सरकार ,जल संस्थान विभाग व जनप्रतिनिधि कोई नही सुन रहा है। सभी सदस्यों ने इस समस्या के समाधान के लिए नथुवावाला की जनता से एकजुट होने की अपील की। तथा अगले महीने 16 अक्टूबर को होने वाले पूर्व सैनिक अर्थ सैनिक संयुक्त संगठन नथुवावाला के दसवे स्थापना दिवस समारोह की भी रूप रेखा तैयार की गई। सदस्य गणों ने स्थापना दिवस समारोह के लिए आर्थिक सहयोग भी किया।

