देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की पटवारी-लेखपाल परीक्षा, जो 21 सितंबर को आयोजित की गई थी, अब पेपर लीक प्रकरण के चलते निरस्त कर दी गई है। इस मामले में गठित एकल जांच आयोग ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है, जिसके बाद सरकार ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया।
आयोग के अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने बताया कि शासन के माध्यम से एकल जांच आयोग की आख्या आयोग को प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता की मांग और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आयोग ने यह कदम उठाया है।
गणेश सिंह मर्तोलिया ने कहा, “हमें यह महसूस हुआ कि इस परीक्षा को निरस्त करना ही उचित रहेगा। हमारा प्रयास रहेगा कि तीन महीनों के भीतर इस परीक्षा को दोबारा आयोजित किया जाए, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को निष्पक्ष अवसर मिल सके।”
इस फैसले के बाद अभ्यर्थियों में जहां परीक्षा रद्द होने की मायूसी है, वहीं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया की उम्मीद भी बढ़ी है।

