देहरादून: आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को चौकी सहिया को सूचना मिली कि जजरेट से लगभग एक किलोमीटर आगे सहिया की ओर एक पिकअप वाहन (UK04CB-0265), जिसमें पुराली (धान की पराली) भरी हुई थी, में अचानक आग लग गई है।
सूचना प्राप्त होते ही चौकी सहिया से पुलिस बल आवश्यक उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुआ। साथ ही फायर सर्विस डाक पत्थर को भी मौके पर बुलाया गया।
वाहन में दो व्यक्ति सवार थे —
- संजू पुत्र मुन्ना, निवासी ग्राम मलोग, थाना कालसी
- राहुल पुत्र बज्जू, निवासी ग्राम जीसऊ, थाना कालसी
फायर सर्विस टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया और लपटों को बुझाया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों युवक विकासनगर से पुराली लेकर अपने गांव जा रहे थे, तभी वाहन में भरी पुराली में अचानक आग लग गई।
इस घटना में वाहन लगभग पूरी तरह जल गया, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आगे की आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर सर्विस की तत्परता की सराहना की।


