
देहरादून, 29 नवम्बर 2025।
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग–07 को सुचारू रखने और लगातार हो रहे भूस्खलन की समस्या से राहत दिलाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि फरासू और चमधार भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट के लिए 90 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके बाद यहां सुरक्षित व निर्बाध आवागमन सुनिश्चित हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि फरासू क्षेत्र के लिए 53 करोड़ तथा चमधार क्षेत्र के लिए 37 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। दोनों स्थानों पर ट्रीटमेंट कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों, पर्यटकों व तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
मजरा महादेव–सौठ मार्ग पीडब्ल्यूडी को सौंपने के निर्देश
बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित मजरा महादेव–सौठ मोटरमार्ग को जल्द से जल्द लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जाए। इसके अलावा निर्माणाधीन, स्वीकृत व प्रस्तावित सड़कों की स्थिति पर भी विस्तृत समीक्षा की गई।
डामरीकरण और सुधारीकरण के कार्यों में लाएँ तेजी
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र की सभी प्रमुख मोटर सड़कों के डामरीकरण तथा मरम्मत कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर इन्हें पूरा किया जाए।
उन्होंने बताया कि—
- पीएमजीएसवाई के तहत झाला–ग्वाड तथा हिंवालीधार–सिरतोली मार्ग को मंजूरी मिल चुकी है।
- माण्डाखाल–सरणा–चोपड्यूं मोटरमार्ग की स्वीकृति प्रक्रिया तेज करने को कहा गया है।
- श्रीनगर में पंचपीपल से स्वीत तक एलिवेटेड रोड की डीपीआर जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
- चंगीन, कुठखाल, कठ्यूड़, गडोली, डुंगरी, जाख-अक्सोड़ा, चपलोड़ी और फल्द्वाड़ी क्षेत्र के मोटरमार्गों के डामरीकरण व शेष निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा गया है।
बैठक में सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पाण्डेय, अपर सचिव दिनेश कुमार, प्रमुख अभियंता राजेश शर्मा, मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एस.के. पाठक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


