
देहरादून : संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी मैंस के नतीजे घोषित कर लिए हैं , लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने इंडिया टॉप किया है, जबकि ऑल इंडिया लेवल पर दूसरा स्थान अनिमेष प्रधान को हासिल हुआ है | यूपीएससी में उत्तराखंड के कई छात्रों ने भी बाजी मारी है जिसमें उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग भी आईपीएस बनी है । गौरतलब है कि कुहू गर्ग भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी है और उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की पुत्री हैं । कुहू गर्ग नै ना सिर्फ उत्तराखंड का नाम बैडमिंटन में रोशन किया है बल्कि यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर आईपीएस बनकर उन्होंने उत्तराखंड का नाम कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स के क्षेत्र में भी आगे करा है। वही उत्तराखंड एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट विजेंद्र डोभाल के बेटे तुषार डोभाल ने भी यूपीएससी में डंका बजाय है। तुषार डोभाल ने 284वीं रैंक हासिल की है। मिली जानकारी के मुताबिक, यूपीएससी 2023 मेंस परीक्षा परिणाम में कुल 1016 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जिसमें 347 सामान्य वर्ग, 115 ईडब्ल्यूएस वर्ग और 303 ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट रहे हैं. उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग का आईपीएस और एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट बिजेंद्र डोभाल के बेटे तुषार डोभाल का आईआरएस में सिलेक्शन हुआ है. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, 180 आईएएस, 37 आईएफ़एस, 200 आईपीएस, 613 सेंट्रल सर्विस ग्रुप ‘ए’ और 113 उम्मीदवार ग्रुप सर्विसेज के लिए चयनित किए गए हैं.।

उत्तराखंड से हुआ इनका चयन
उत्तराखंड के तुषार नेगी, वैभव रावत, तुषार डोभाल, रोमेल बिजल्वाण, शिखर नौटियाल, अंशुल भट्ट, प्रगति नौटियाल, ऋषभ भट्ट, शिखर नौटियाल और रोमित भट्ट समेत कई छात्रों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।।

