देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा की अध्यक्षता में आज पार्टी के मुख्यालय में बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस महानगर पालिका के सदस्यों ने भी शामिलता दिखाया।
इस बैठक में उत्तराखंड में हुए लोकसभा चुनाव के पोलिंग बूथों में हुई गड़बड़ियों पर चर्चा की गई। साथ ही प्रदेश में आने वाले निकाय चुनाव व उसकी तैयारी को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई।
प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव में विभिन्न बूथों की लिस्ट से नाम गायब होना, अन्य वार्डों के बूथों पर वोट डालना जैसी गड़बड़ियां सामने आई थी। उन्होंने आगामी निकाय चुनाव हेतु आरक्षण तय न होना, ओबीसी वर्ग की कुछ दिक्कतों पर भी चर्चा की गई।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही इन सभी शिकायतों और सुझावों को जिलाधिकारी को भेजा जाएगा।
बैठक में पार्टी के सभी सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि वे सभी मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे और आने वाले चुनावों में पार्टी को जीत की ओर ले जाएंगे।