मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आयोजित 16वीं सब जूनियर (अंडर-14) बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग लिया।
इस मौके पर उत्तराखंड और हिमाचल के बीच आयोजित मैच में उत्साहवर्धन किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया और खेल के क्षेत्र में देश और प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इसी दौरान अपर पुलिस महानिर्देशक श्री अमित सिन्हा जी भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि 25 से 28 अप्रैल 2024 तक आयोजित इस सब जूनियर (अंडर-14) बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप में देशभर की 28 टीमें भाग ले रही हैं।
उत्तराखंड की गर्ल्स रोल बॉल टीम ने पिछले वर्ष की फाइनलिस्ट टीम को हराकर क्वॉटर फाइनल में प्रवेश किया। उत्तराखंड टीम की कप्तान कीर्ति बंगवाल ने अपनी टीम से सर्वाधिक गोल करके और अन्य खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
चैंपियनशिप का समापन समारोह 28 अप्रैल को होगा।