नई दिल्ली, 06 मई: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को शक्ति केंद्र तथा बूथों पर सभायें, बैठकों तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर जनता के बीच में जाने का आव्हान किया।
मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूर्ण मनोयोग से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का भी आव्हान किया। इस अवसर पर लोकसभा विस्तारक अमित मिश्रा, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पंकज जैन, राजेश शुक्ला, मनोज गर्ग, जयपाल सिंह चौहान, रवि रौतेला, केदार जोशी, ओम प्रकाश जगदग्नि, मुनीरा सैनी, अनिल शाही, आदि उपस्थित रहे।