देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के परेड मैदान में ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने क्रॉस कंट्री मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में ‘एक पेड़ मां’ अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बालिकाओं को किशोरी किट का वितरण किया और विश्वकर्मा पूजन कर विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की।
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता ने देश में जागरूकता पैदा की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने वर्ष 2017 में देश का चौथा ओडीएफ राज्य बनने का गौरव प्राप्त किया है और राज्य में 5 लाख 37 हजार से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य मार्च 2025 तक राज्य के सभी गांवों में कचरा प्रबंधन शुरू करना है।
मुख्य बिंदु:
- ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ कार्यक्रम का शुभारंभ
- क्रॉस कंट्री मैराथन का आयोजन
- बालिकाओं को किशोरी किट का वितरण
- विश्वकर्मा पूजन
- प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
- उत्तराखंड में स्वच्छता के प्रयास