देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में दो दिनों के सुहावने मौसम के बाद एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। राज्य के मौसम विभाग ने चमोली जनपद के लिए तेज बारिश, गरज चमक और आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।
बद्रीनाथ धाम: सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। बद्रीनाथ धाम में भी लगातार बारिश हो रही है और धाम के आसपास की चोटियों पर सीजन की दूसरी बर्फबारी शुरू हो गई है। बारिश और बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ धाम में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
ऊपरी हिमालयी क्षेत्र: चिनाप वैली, सप्त श्रृंग, काग भूषण्डि, द्रोणागिरी घाटी और नीति माणा बोर्डर जैसे ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने से निचले क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ गई है।
बद्रीनाथ हाईवे: बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे चमोली जनपद में चटवा पीपल और नंदप्रयाग के पास बार-बार बाधित हो रहा है।
मौसम विभाग का अलर्ट: मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
सावधानी बरतें: पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।