नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024’ को पेश किया, जिसमें देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने का प्रावधान है। विधेयक को निचले सदन में मत विभाजन के बाद बहुमत से पेश किया गया। इस विधेयक के पक्ष में 269 और विरोध में 198 वोट पड़े।
विधेयक के बारे में चर्चा करते हुए मेघवाल ने प्रस्ताव दिया कि इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजा जाना चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि जब यह बिल कैबिनेट में आया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यही सुझाव दिया था कि इसे JPC के पास भेजा जाए।
इस विधेयक में एकसाथ चुनावों की व्यवस्था को संविधान में संशोधन कर लागू करने की बात की गई है, जिससे चुनावी प्रक्रिया में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।