
देहरादून: भाजपा ने प्रदेश के सभी हॉट सीटों पर अपने मेयर पदों की सूची जारी कर दी है जिसमें देहरादून से सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश से शम्भू पासवान, रुड़की से अनीता देवी अग्रवाल, हल्द्वानी से गजराज सिंह बिष्ट और काशीपुर से दीपक सिंह बाली को अपने मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है दूसरी तरफ़ कांग्रेस ने अभी भी सस्पेंस बरकरार रखा वहीं राजनीतिक पंडितों की भविष्यवाणी को धत्ता साबित करते हुए भाजपा ने देहरादून से फिर एक नए कैंडिडेट सौरभ थपलियाल को मैदान में उतारा है । सौरभ थपलियाल भारतीय जनता पार्टी से पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से DAV कॉलेज में महासचिव और फिर अध्यक्ष पद पर भी रहे हैं और बात करें 2022 के चुनाव की तो विधानसभा चुनाव में डोईवाला विधानसभा से दावेदार रहे हैं ।
