
हाल ही में आए भूकंप के झटके को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में महसूस किया गया था। कुछ समय के दौरान भूकंप के झटकों को बार बार महसूस किया जा रहा था। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम थी। ऐसे में आपदा प्रबंधन भी अपनी तैयारी किए हुए है, क्योंकि भूकंप का पूर्वानुमान लगाना व इसका अलर्ट प्रभावित आबादी तक पहुंचाना बहुत जरूरी होता है। आपदा प्रबंधन द्वारा ऐसे में भू देव एप की मदद ली जा रही है, जिसको लेकर आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया कि इस ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करके आमजन भूकंप से पहले भूकंप की जानकारी को प्राप्त कर सकता हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील करी है कि अधिक से अधिक संख्या में भू देव एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें, जिससे समय रहते अपनी सुरक्षा की जा सके।