
राजधानी देहरादून की सड़कों पर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ राजनैतिक दलों और हिंदू संगठनों का जबरदस्त विरोध
देहरादून : दक्षिण कश्मीर में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्से का माहौल बना है, कश्मीर समेत देश के हर हिस्से में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं । बीते दिन दक्षिण कश्मीर में घात लगाए आतंकवादियों ने बताया कि पर्यटकों पर ज़बर्दस्त गोलाबारी कर 28 पर्यटकों की हत्या कर दी थी जिसमें कई देश भर में पहुँचे पर्यटक भी घायल हो गए थे,जिसके बाद पूरे विश्व में पाकिस्तान के इस कायराना हरकत की निंदा की जा रही है । इस आतंकी हमले में दो विदेशी और 26 भारतीय नागरिकों को अपनी गवानी पड़ी । आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भाजपा ,कांग्रेस, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी समेत विभिन्न हिन्दू संगठनों ने गांधी पार्क से लेकर घंटाघर तक पाकिस्तान की कायराना हरकत के खिलाफ़ कैंडल मार्च निकाल कर इस कृत्य पर भारी रोष जताया।

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री मधु भट्ट ने कहा पाकिस्तान के इस कायराना हमले का हमारी सरकार माकूल तरीक़े से जवाब देगी और खोज खोजकर एक एक हत्यारे और साजिशकर्ताओं को खोज कर सजा देगी, वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा सरकार जम्मू कश्मीर में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और जल्द से जल्द दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे । राष्ट्रवादी रिजनल पार्टी के संरक्षक शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा है पाकिस्तान बार बार ऐसी हरकतें दोहराता आया है और सरकार लगातार जम्मू कश्मीर में शांति बहाली की बात करती है बावजूद उसके इतनी बड़ी घटना को आतंकवादियों के द्वारा अंजाम दिया गया, उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द आतंकियों और साजिशकर्ताओं को ढूंढ कर निर्दोष लोगों की हत्या का बदला ले और आगे के लिए भी जम्मू कश्मीर में सुरक्षा और समरसता सुनिश्चित करे।
राजधानी देहरादून की सड़कों पर दिखा आक्रोश से ये साफ़ ज़ाहिर होता है कि सभी दल इस कायराना आतंकी हमले के ख़िलाफ़ एकजुट हैं और वह चाहते हैं कि भारत सरकार जल्द से जल्द बेगुनाह लोगों की मौत का बदला लेकर क़ातिलों को सज़ा दे ।
इस दौरान कांग्रेस नेता करण महारा, भाजपा नेता महेश जोशी समेत कई राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता और हिन्दू संगठन पर मौजूद रहे ।