Friday, December 19, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरहरियाणा से एटीएम लूटने के लिए हरिद्वार पहुंचे चोर, अचानक पुलिस ने...

हरियाणा से एटीएम लूटने के लिए हरिद्वार पहुंचे चोर, अचानक पुलिस ने पहुँचकर मसुबों पर फेरा पानी

हरिद्वार – मंगलवार को देर रात फिल्मी अंदाज में एटीएम लुटेरे हरियाणा से हरिद्वार पहुँचे दो चोरों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है जबकि तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। हरिद्वार पुलिस ने बताया बीती रात जब पुलिस गश्त पर थी तभी देश रक्षक से दूरभागा की तरफ आते हुए पंजाब नेशनल बैंक के पास संदिग्ध गतिविधियां दिखी कहा कि जब पुलिस की गाड़ी पहुँची तो एक व्यक्ति घबरा कर भाग गया और बाहर से बंद पड़े एटीएम में से आवाजें आ रही थी, पुलिस ने शटर खोला तो पाया की दो व्यक्ति एटीएम काट चुके थे। पुलिस ने बताया कि एटीएम में लगभग 25 लाख के आसपास का कैश मौजूद था। पुलिस ने मौके पर चोरों से पूछताछ की तो पता चला आरोपी कार्तिक राणा पुत्र राजेन्द्र राणा विकासनगर सैक्टर 29 पानीपत हरियाणा और धीरज पुत्र जयपाल निवासी राजीव कॉलोनी हासी रोड़ करनाल हरियाणा के रहने वाले हैं, पूछताछ में चोरों ने बताया की वे नशे के आदि हैं और भौकाल बनाए रखने और शौक पूरा करने के लिए यू-ट्यूब से सिखकर एटीएम काटकर लखपति बनना चाहते थे, हालांकि उत्तराखंड पुलिस ने चोरों के इरादों को फैल कर दिए जबकि एक आरोपी फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है, पुलिस ने मौके से एक आई-20 हरियाणा नंबर की कार, एक गैस सलैंदर मय गैस कटर, एक पैट्रोमैक्स 05 किलो, छोटा कटर स्प्रे, लोहे की राड समेत एक हरियाणा नबर की नबंर प्लेट भी जब्त करी है। |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

https://www.youtube.com/0vQxV_ynKyc

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!