देहरादून: आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है और वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इसी क्रम में देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की और कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों को नमन किया। उन्होंने शहीदों की वीरता, त्याग और समर्पण को याद करते हुए कहा कि यह दिन हमें देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों के शौर्य की याद दिलाता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेना के पूर्व व वर्तमान अधिकारी, शहीदों के परिजन और नागरिक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पूर्व सैनिकों के हित में कई घोषणाएं भी की, जिनमें उनकी सुविधाओं और सम्मान में वृद्धि से जुड़े बिंदु शामिल रहे।