देहरादून।
कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने अवैध रूप से देहरादून में रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस, एलआईयू और एसओजी की संयुक्त टीम ने पूजा विहार, चन्द्रबनी क्षेत्र में चलाए गए चेकिंग और सत्यापन अभियान के दौरान दोनों को पकड़ा।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान यासमीन और राशिदा बेगम के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे पश्चिम बंगाल बॉर्डर से अवैध रूप से भारतीय सीमा में दाखिल हुई थीं। तलाशी के दौरान उनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और परिवार रजिस्टर बरामद किया गया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नियमों के अनुसार दोनों को बांग्लादेश डिपोर्ट किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एसएसपी देहरादून के निर्देशन में ऑपरेशन कालनेमि के तहत जिलेभर में लगातार सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत अवैध रूप से निवास करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करने वाले और छद्मवेश धारण कर ठगी करने वाले फर्जी बाबाओं पर भी पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है।

