जनपद देहरादून में दीवार गिरने से छात्र की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 16 सितम्बर 2025 को सिटी कंट्रोल रूम देहरादून से SDRF को सूचना मिली कि DIT कॉलेज के पास ग्रीन वैली पीजी की दीवार गिर गई है, जिससे एक छात्र बह गया।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम के पहुंचने पर पाया गया कि हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। SDRF टीम ने शव बरामद कर आगे की कार्यवाही हेतु जिला पुलिस को सौंप दिया।
मृतक की पहचान कैफ (उम्र 20 वर्ष) पुत्र अफजाल, निवासी ग्राम सरावनी बाबूगढ़, हापुड़ छावनी के रूप में हुई है। वह इन दिनों देहरादून की ग्रीन वैली कॉलोनी में रह रहा था।
इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही और लगातार हो रही बारिश के कारण हुई दीवार की कमजोरी से जुड़ा हादसा बताया है।

