
देहरादून।
जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज कर दिया है। डीएम ने दुर्गम क्षेत्र फुलैत और छमरोली का भ्रमण किया, जहां विशेष तहसीलदार और बीडीओ को तैनात कर क्षति आकलन और मुआवजा वितरण की कार्रवाई युद्धस्तर पर संचालित की गई।
प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम फुलैत के 39 प्रभावित परिवारों को कुल 5,48,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसमें—
- 16 प्रभावितों को अहेतूक सहायता 80,000 रुपए,
- 2 भवन व गोशाला के लिए 6,000 रुपए,
- 3 पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों के लिए 3,60,000 रुपए,
- 5 फसल क्षति हेतु 11,000 रुपए,
- 13 प्रभावितों को फसल क्षति एवं भूमि कटान के लिए 91,000 रुपए दिए गए।
वहीं, ग्राम छमरोली के 48 प्रभावित परिवारों को कुल 6,47,500 रुपए की आर्थिक सहायता वितरित की गई। इसमें—
- 10 प्रभावितों को अहेतूक सहायता 50,000 रुपए,
- 15 आंशिक क्षतिग्रस्त भवनों के लिए 97,500 रुपए,
- 3 पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों के लिए 3,60,000 रुपए,
- फसल व भूमि कटान के लिए 1,40,000 रुपए शामिल हैं।
इसके अलावा, ग्राम चामासरी में 14 प्रभावित परिवारों को 70,000 रुपए की अहेतूक सहायता दी गई।
डीएम ने बताया कि ग्राम फुलैत और छमरोली का सर्वे कार्य जारी है, जिसे आज ही पूरा कर लिया जाएगा। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और जिला प्रशासन की निगरानी में प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी।

