भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री इन दिनों खास चर्चा में हैं। 25 मार्च को होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के वापसी मैच में वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 150वां मैच खेलने उतरेंगे। इस खास मौके पर निगाहें न सिर्फ भारत की जीत पर होंगी बल्कि उनके गोल दागने पर भी टिकी रहेंगी।
छेत्री न सिर्फ भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान हैं बल्कि एक दिग्गज खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और तब से लेकर अब तक वह टीम की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। उन्होंने अब तक अपने 149 मैचों में शानदार 93 गोल दागे हैं, जो एक भारतीय खिलाड़ी के लिए रिकॉर्ड है।
गौरतलब है कि छेत्री का गोल करने का रिकॉर्ड शानदार है। वह अपने पहले, 25वें, 50वें, 75वें, 100वें और 125वें अंतरराष्ट्रीय मैच में गोल करने का अनोखा कारनामा कर चुके हैं। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह अपने 150वें मैच को भी यादगार बनाएंगे और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
भारतीय टीम इस समय गोल सूखे से जूझ रही है। उन्हें पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ गोल करने में नाकामयाबी मिली थी। ऐसे में छेत्री से काफी उम्मीदें हैं। उनकी सफलता ना सिर्फ टीम की जीत का कारण बनेगी बल्कि विश्व कप क्वालीफिकेशन के अगले दौर में पहुंचने की राह भी आसान कर देगी।
पूरे देश की निगाहें 25 मार्च को छेत्री पर टिकी रहेंगी। उम्मीद है कि वह न सिर्फ अपना 150वां मैच यादगार बनाएंगे बल्कि भारत को भी जीत दिलाएंगे।